धर्मशालाः प्रदेश में लोकसभा चुनाव 19 मई को होने हैं और चुनाव से पहले अब सियासत सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. एआईसीसी के सचिव कृष्णा अलवारू ने कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर पर निशाना साधा है. वे कांगड़ा संसदीय सीट की युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने यहां पहुंचे थे.
किशन कपूर शिमला-कांगड़ा में रहकर ही अंहकार में रहते हैं, दिल्ली चले गए तो जाने क्या होगा- कृष्णा अलवारू
कृष्णा अलवारू ने कहा कि कांगड़ा संसदीय सीट पर दो चहरों में टक्कर है. एक तरफ कांग्रेस के प्रत्यशी पवन काजल हैं जो मिलनसार स्वभाव के हैं और ईमानदार, मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर को बात करने की भी तमीज नहीं है.
कृष्णा अलवारू ने कहा कि कांगड़ा संसदीय सीट पर दो चहरों में टक्कर है. एक तरफ कांग्रेस के प्रत्यशी पवन काजल हैं जो मिलनसार स्वभाव के हैं और ईमानदार, मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर को बात करने की भी तमीज नहीं है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कांगड़ा और शिमला में रहकर इतने अहंकार में रह सकता है तो अगर वो दिल्ली चले गए तो न जाने क्या होगा.
कांग्रेस सचिव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव अभियान को सही समय पर तेज कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के अंतिम समय मे वो अपने चुनाव प्रचार अभियान को ऊंचाई पर ले जाएंगे.