कांगड़ाः कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर ने चुनाव प्रचार के दूसरे चरण के तहत ज्वाली विधानसभा की विभिन्न पंचायतों में जाकर नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया. कपूर ने कहा कि उन्होंने एक बार कांगड़ा का दौरा कर लिया है और दूसरे चरण के तहत ज्वाली में आए हैं.
'स्मृति ईरानी के डर से भाग गए कांग्रेस अध्यक्ष, केरल से हार कर समुद्र के रास्ते अपने नानके चले जाएंगे राहुल गांधी'
किशन कपूर ने कहा कि हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है और हर व्यक्ति बोल रहा है कि मैं भी चौकीदार. कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई चरम पर थी, लोगों को दालें 250 रुपए प्रतिकिलो तक मिलती थी, लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद हर गरीब को दाल 50 रुपए किलो तक मिल रही है.
किशन कपूर ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी हार के डर से केरल भाग गए, उन्हें पता है कि स्मृति ईरानी उन्हें हरा देगी और केरल से भी वो हार जाएंगे. केरल से आगे समुद्र है जहां से वो समुद्र के रास्ते अपने नानके चले जाएंगे.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कई घोटाले हुए, लेकिन भाजपा कार्यकाल में किसी भी मंत्री पर घोटाले का आरोप नहीं लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूरगामी सोच के नेता है और इसलिए ना केवल कांग्रेस इनसे डर रही है बल्कि पाकिस्तान को भी यही डर सता रहा है.