हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड, ट्रेनों की आवाजाही बंद

ज्वालामुखी रोड और कोपरलाहड़ के बीच रेल ट्रैक धंसने से पठानकोट को जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर बंद हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 9, 2019, 1:47 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में लगातार पिछले दो तीन दिन तक हुई बारिश ने जहां जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं बारिश जोगिंदरनगर-पठानकोट रेल ट्रैक पर भी आफत बनकर आई और एक बार फिर यह ट्रैक लैंड स्लाइड की चपेट में आ गया है.
ज्वालामुखी रोड और कोपरलाहड़ के बीच रेल ट्रैक धंसने से पठानकोट को जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर बंद हो गई. एक्सप्रेस रेल पठानकोट में ही अटक गई है. बाकी रेलगाड़ियों को अब पपरोला से कांगड़ा तक ही चलाने का निर्णय विभाग ने लिया है.
वहीं, ट्रैक बंद होने से बैजनाथ से कांगड़ा तक चलने वाली गाड़ियों के समय भी बदलाव किया गया है. अब जब तक ट्रैक ठीक नहीं हो जाता है, तब तक बैजनाथ से कांगड़ा तक तीन गाड़ियां चलेंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

बता दें कि बरसात के दिनों में भी इसी जगह ट्रैक पर लैंडस्लाइड हो गया था और तीन महीने तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रही थी. वहीं, एक बार फिर लैंडस्लाइड होने से ट्रैक बंद हो गया और गाड़ियों में सफर करने वालों को एक बार फिर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभाग के अनुसार जल्द रेल ट्रैक को दुरुस्त किया जाएगा और ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details