धर्मशाला:अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष पर कांगड़ा कला संग्रहालय में 3 दिवसीय कला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यशाला पिछले कल यानी 18 मई गुरुवार से शुरू हुई और 20 मई यानी शनिवार तक चलेगी ,जिसमें काष्ठकला, सुलेख लिपि प्रदर्शनी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.इस कार्यशाला में विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली छात्रों को विभिन्न कलाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.
लाइव डेमो देकर सिखाई कला:कार्यशाला के पहले दिन यानी की गुरुवार 18 मई को पंजाब से आए कलाकार हरीश वर्मा ने विभिन्न स्कूलों ,कन्या विद्यालय धर्मशाला , सकोह, कण्ड, दाड़ी के बच्चों को कैलिग्राफर का लाइव डेमो देकर इस कला से रूबरू करायाय कैलिग्राफर हरीश वर्मा ने बताया की कई लोग इस कला से पिछड़ते जा रहे हैं. पहली बार हिमाचल में मैने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि लुप्त होती जा रही इस कला को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. स्कूलों में जाकर निशुल्क प्रशिक्षण बच्चों को प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि वह भी इस कला के बारे में जान सके.