धर्मशाला: बिलासपुर में जनमंच कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ की गई नारेबाजी पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस में बौखलाहट है. जिस प्रकार का समर्थन पूरे देश में भाजपा को मिला है, यही कारण है कि आज कांग्रेस के पास ऐसी बातें करने के अलावा कुछ नहीं है.
विक्रम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में जनमंच में यदि ऐसा हुआ है तो वो निंदनीय है. लोकतंत्र में कैसे, कहां, क्या करना चाहिए, मुझे लगता है कि इस बारे में कांग्रेस नेताओं को वर्कशॉप लगानी चाहिए, सीखना चाहिए कि कौन सी बात कहां रखनी है.