कांगड़ा:उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने विश्राम गृह टैरस में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में विभाग के माध्यम से हो रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की पूर्ण समीक्षा करते हुए कामों की वर्तमान स्थिति का ब्यौरा लिया. उन्होंने नबार्ड, विभिन्न ग्राम सड़क योजनाए, अन्य सड़क निर्माण योजनाओं एवं विभिन्न भवनों के निर्माण के कार्यों की समीक्षा की.
नबार्ड के अंतर्गत कुल 3416.77 लाख रुपये के हो रहे काम
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में नबार्ड के अंतर्गत कुल 3416.77 लाख रुपये के कार्य हो रहे हैं, जिनमें 1790.43 लाख रुपए के कार्य प्रगति पर हैं, वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1377.26 लाख रुपए के कार्य, कोटला-अमरोह मार्ग पर स्वां नदी पर 61.29 करोड़ से पुल निर्माण कार्य, औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 1729.02 लाख रुपए के निर्माण कार्य और 8017.47 लाख रुपए की लागत से विभिन्न भवनों के निर्माण का कार्य लक्षित है.
ग्रीष्म ऋतु में सभी लक्षित कार्यों को पूरा किया जायेगा
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डाडासीबा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय एवं कोटला-बेहड़ डिग्री कालेज के निर्माण कार्य को जल्द किया जाए. वहीं, अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग कोटला बेहड़ मंडल का भवन एवं अन्य कार्यों के संचालन की सभी औपचारिकताओं को भी शीघ्र पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि इस ग्रीष्म ऋतु में सभी लक्षित कार्यों को पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी अतः जिस गति से विकास कार्य जसवां परागपुर में हो रहे हैं, उसी गति से आगे भी होते रहें.