हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 गाड़ियों से अवैध बिरोजा के 216 टीन बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

खुंडिया पुलिस ने घट्टा में दो गाड़ियों से बिरोजा के 216 अवैध टीन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आईपीसी व इंडियन फॉरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

illegal biroja
अवैध बिरोजा

By

Published : Jul 6, 2020, 5:12 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा: खुंडिया पुलिस ने घट्टा में दो गाड़ियों से बिरोजा के 216 अवैध टीन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आईपीसी व इंडियन फॉरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आरोपियों की पहचान गणेश कुमार, अंकुश शर्मा और रवि कुमार निवासी जिला ऊना के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 2 बजे थाना प्रभारी खुंडिया प्यार सिंह व उनकी पुलिस टीम घट्टा में गश्त पर थी. यहां पुलिस ने दो बोलरो पिकअप से बिरोजा के 216 अवैध टीन बरामद किए. बताया जा रहा है कि आरोपी बिरोजा को पालमपुर से गाड़ी में भरकर खुंडिया रोड़ से जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें नाके के दौरान धर दबोचा. वहीं, बिरोजा की इतनी बड़ी खेप पकड़ने के बाद पुलिस इस मामले में हर तथ्य जुटाने का प्रयास कर रही है. साथ ही आरोपियों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है.

वीडियो

वन विभाग के डीएफओ आरके डोगरा ने बताया कि आजकल बिरोजा बाजारों में 6500 या 6700 रुपए क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. उन्होंने कहा कि अनुमानित तौर पर एक टीन में 16 या 17 किलो बिरोजा आता है. इधर, वन विभाग खुंडिया के रेंज ऑफिसर किशन धनोटिया ने कहा कि पुलिस पकड़े गए बिरोजा को लेकर नापतोल कर रही है. नापतोल करने के बाद ही पता चल पाएगा कि कुल कितना क्विंटल बिरोजा जब्त किया गया है.

मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने कहा कि कहा कि 3 लोगों को बिरोजा के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इसमें नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में बारिश और तूफान से लाखों का नुकसान, धराशायी हुए पेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details