हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मालामाल हुआ एचआरटीसी का धर्मशाला डिपो, 2019 में हुई बंपर कमाई

By

Published : Jan 1, 2020, 4:20 PM IST

एचआरटीसी धर्मशाला ने पिछले साल 49.46 करोड़ कमाया है, जबकि वर्ष 2018 में यह आय 48.20 करोड़ रुपये थी यानि गत वर्ष निगम के धर्मशाला डिपो के राजस्व में 1.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है

HRTC dharamshala profit in 2019
एचआरटीसी ने साल 2019 में 2018 से ज्यादा कमाई की

धर्मशाला:हिमाचल परिवहननिगम के धर्मशाला डिपो के राजस्व में 1.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो कि वर्ष 2018 के मुकाबले 2.61 फीसदी अधिक है.एचआरटीसी धर्मशाला ने पिछले साल 49.46 करोड़ कमाया हैं, जबकि वर्ष 2018 में यह आय 48.20 करोड़ रुपये थी.

डिपो की प्रति किलोमीटर आय 40 रुपये 62 पैसे रही है, जो कि वर्ष 2018 के मुकाबले 4.26 फीसदी अधिक है, क्योंकि वर्ष 2018 में यह आय 38 रुपये 96 पैसे थी. इससे साफ है कि यात्रियों की दिलचस्पी निगम की बसों में यात्रा को लेकर बढ़ी है. वहीं, डिपो की माइलेज 1.21 करोड़ किलोमीटर रही है.

निगम ने पिछले साल 7 नए रूट शुरू किए हैं. यह रूटस आसपास के क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए शुरू किए गए हैं, जिनका लाभ भी यात्रियों को मिल रहा है. स्पेशल बसों की एवज में निगम ने 25 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया है. बसों की स्पेशल बुकिंग करवाने वालों को 10 फीसदी छूट भी निगम की ओर से दी गई है. एकतरफा बस बुक करने वालों को भी किराए में 50 फीसदी छूट दी गई है.

यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में रिजनल मैनेजर का नंबर अंकित किया गया है. यही नहीं यात्रा को लेकर यात्रियों से निगम अधिकारी खुद बात भी करते हैं और उनसे निगम बसों में यात्रा के अनुभवों की जानकारी ली जाती है.

वहीं, एचआरटीसी डिपो धर्मशाला के आरएम पंकज चड्ढा ने कहा कि निगम की आय में वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में 1.25 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. निगम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए गत वर्ष 7 नए रूटस आरंभ किए हैं. स्पेशल बसों की बुकिंग से निगम ने 25 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नीलामी रद्द न हुई तो 2 जनवरी को चक्का जाम करेंगे ग्रामीण, DC कांगड़ा को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details