हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPBOSE ने टेट परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया परीक्षार्थी, 2 साल के लिए अयोग्य घोषित

शिक्षा बोर्ड ने टेट में मोबाइल से नकल करते पकड़े जाने पर एक परीक्षार्थी को 2 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जून-2020 में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम 29 सितंबर को घोषित किया था.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Oct 22, 2020, 3:34 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट में मोबाइल से नकल करते पकड़े जाने पर एक परीक्षार्थी को 2 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. अब यह परीक्षार्थी 2 साल तक टेट में भाग नहीं ले सकता है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जून-2020 में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम 29 सितंबर को घोषित किया था.

घोषित परिणाम में टीजीटी आर्ट्स विषय के एक परीक्षार्थी का परिणाम आरएलडी रखा गया था जबकि जेबीटी विषय में एक अभ्यार्थी का नकल से संबंधित मामला पाए जाने पर यूएमसी रखा गया था. अब परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें एक परीक्षार्थी को पास कर दिया गया है. दूसरे परीक्षार्थी को 2 साल के लिए टेट में अपीयर होने के लिए आयोग्य कर दिया है. बोर्ड की ओर से 8 विषयों की टेट का आयोजन 25 अगस्त से 28 अगस्त का प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था. इस दौरान एक परीक्षार्थी को मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया था.

वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि जून-2020 में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम 29 सितम्बर को घोषित किया था. 2 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम लंबित रखा था. एक परीक्षार्थी को पास कर दिया गया है. दूसरा परीक्षार्थी टेट में मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया था जिसे 2 साल के लिए टेट देने के लिए आयोग्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें -हींग उत्पादन में देश होगा आत्मनिर्भर, CSIR-IHBT पालमपुर के वैज्ञानिकों ने तैयार की पौध

ABOUT THE AUTHOR

...view details