धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हैं. इस बार कोरोना के कारण परिणाम में देरी हुई है. वहीं, परिणाम आने के बाद परिक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है. प्रदेशभर में करीब 85 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.
इस बार पहले तीन स्थानों पर साइंस विषय के छात्रों ने स्थान बनाया है. कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 12वीं की परीक्षा में तीनों संकायों में टॉप किया है. प्रकाश साइंस स्ट्रीम के छात्र हैं. साइंस स्ट्रीम के ही शुभम जसवाल और तनीषा पहले और दूसरे स्थान पर रही हैं. 97.6 फीसदी अंकों के साथ मेघा गुप्ता ने कॉमर्स में टॉप किया है. वहीं, 98.2 फीसदी अंकों के साथ श्रुति कश्यप ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
साइंस टॉपर्स लिस्ट
- 1. प्रकाश कुमार, कुल्लू : 99.4 % (497/500)
- 2. शुभम जसवाल, ऊना : 99.2 %(496/500)
- 3. तनीषा, कांगड़ा : 99 %(495/500)
- 4. अभिनव करमानी, कांगड़ा : 98.8 % (494/500)
- 5. अंकुश शर्मा, ईवा, प्रियाल : 98.6 %(493/500)
इसके साथ ही हमीरपुर की आकृति, सोलन की भवानी, हमीरपुर की उमंग, कांगड़ा के कर्णव ने 98.4 %. के साथ छठा स्थान हासिल किया है. कांगड़ा के अनिकेत, आईना राणा 96.2 % अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं, कांगड़ा की शालिनी, अनमोल, तमन्ना और अन्नया गुप्ता, कुल्लू की गौरी, मंडी के अदित्या, हमीरपुर के विशाल, हमीरपुर की ज्योति, बिलासपुर के दिग्विजय, सिरमौर की ईना 98% अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहे. साथ ही कुल्लू के प्रिक्षित, कांगड़ा की मेघना और चारू, मंडी की साक्षी, ऊना के सौरभ और बिलासपुर की कनिक्षका ने 97.8% अंक प्राप्त कर नौंवें स्थान पर रहे.
कॉमर्स में 12 छात्र टॉप फाइव में शामिल हैं. छह छात्र टॉप तीन में शामिल हैं. चौथे स्थान पर तीन छात्रों ने बाजी मारी है, जबकि 13 छात्र टॉप टेन में शामिल हुए हैं.
कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट
- 1. मेघा गुप्ता, सिरमौर : 97.6 % (488/500)
- 2. अंबिका विक्रम, सोलन : 96.8 % (484/500)
- 3. कनिका शर्मा, हमीरपुर : 96.6 %(483/500)
- 3.कृतिका, ऊना: 96.6 % (483/500)
- 3.सलोनी, सिरमौर: 96.6 % (483/500)
- 3.अनामिका, ऊना: 96.6 % (483/500)
- 3.सिमरन, शिमला: 96.6 % (483/500)
- 3.नितिका, सिरमौर: 96.6 % (483/500)
- 4. प्रियंका, हमीरपुर: 96.4% (482/500)
- 4. आंचल और प्राची, ऊना: 96.4% (482/500)
- 5. नैंसी, कांगड़ा : 96% (481/500)