हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा स्कूल शिक्षा बोर्ड, सुरेश सोनी ने दिए ये निर्देश

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में इस बार अधीक्षक व उप अधीक्षक को बोर्ड प्रबंधन तैनात करेगा. इसके लिए कई स्कूलों से आवेदन मांगे गए थे. जिन परीक्षा केंद्रों से आवेदन नहीं पहुंचे हैं. वहां पर स्कूल प्रबंधन के पास तैनाती की शक्तियां होंगी.

board exams in himachal
फोटो.

By

Published : Feb 28, 2021, 10:42 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार शिक्षा बोर्ड ही अधीक्षक की तैनाती करेगा.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में इस बार अधीक्षक व उप अधीक्षक को बोर्ड प्रबंधन तैनात करेगा. इसके लिए कई स्कूलों से आवेदन मांगे गए थे. जिन परीक्षा केंद्रों से आवेदन नहीं पहुंचे हैं. वहां पर स्कूल प्रबंधन के पास तैनाती की शक्तियां होंगी.

प्रदेश भर से पहुंचे कई आवेदन

सुपरिटेंडेंट-डिप्टी सुपरिटेंडेंट बनने के लिए बोर्ड के पास प्रदेश भर से कई आवेदन पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अप्रैल माह में प्रस्तावित बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए प्रबंधन इस बार अपने स्तर पर परीक्षा केंद्रों में सुपरिटेंडेंट-डिप्टी सुपरिटेंडेंट की तैनाती करेगा.

पहले स्कूल के मुखिया ही करते थे तैनाती

इससे पहले स्कूल के मुखिया ही इनकी तैनाती करते थे. जिससे कई बार परीक्षा केंद्रों पर अनियमितताएं भी पाई जाती रही है. इन्हीं ‌अनियमितताओं को रोकने के लिए इस बार बोर्ड प्रबंधन ने अपने स्तर पर सुपरिटेंडेंट-डिप्टी सुपरिटेंडेंट परीक्षा केंद्रों में तैनात करने का फैसला लिया है.

नकल पर प्रतिबंध चलते सख्ती कर रहा बोर्ड

नकल व अनियमितताओं को रोकने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. पूर्व में आए मामलों को लेकर शिक्षा बोर्ड सतर्क है. इस बार होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर प्रतिबंध रहे, इसके लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण: हिमाचल में 70 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में लगेगा टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details