धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली टेट परीक्षाओं को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट ने बोर्ड को बड़ी राहत प्रदान की है. जेबीटी टेट को छोड़कर अन्य 7 विषयों के टेट को प्रदेश हाईकोर्ट ने परमिशन दे दी है. बीएड कैंडिडेट को जेबीटी टेट में शामिल करने के विरोध में जेबीटी यूनियन ने प्रदेश हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था. प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में 15 दिसंबर को सुनवाई निर्धारित की थी. (jbt tet exam)
बोर्ड की ओर से लिखे गए पत्र के आधार पर अब बोर्ड ने जेबीटी टेट को छोड़ अन्य 7 टेट के आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी है. 10 दिसंबर को जेबीटी टेट प्रात: कालीन सत्र में होना है. जेबीटी टेट फिलहाल पोस्टपोंड रहेगा, जबकि बाकी टेट आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि इस बार 8 विषयों के टेट के लिए 65,160 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से सबसे अधिक 22 हजार 400 आवेदन सबसे अधिक जेबीटी टेट के लिए आए हैं.