हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

महिला टी-20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, हिमाचल की हरलीन देओल शामिल

By

Published : Jan 12, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 2:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में हिमाचल की ऑलराउंडर हरलीन देओल का चयन भी हुआ है.

Harleen Deol from Himachal Selected for Women's T20 World Cup
Harleen Deol from Himachal Selected for Women's T20 World Cup

धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, वहीं स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी.

आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 के लिए चुनी गई टीम में हिमाचल की ऑलराउंडर हरलीन देओल का चयन भी हुआ है. हरलीन एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं. शुरू से अब तक एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) की प्रतिभावान खिलाड़ियों में उनका नाम शुमार रहा है.

हरलीन देओल.

हरलीन वैसे तो पंजाब की हैं, लेकिन वो एचपीसीए महिला अकादमी के साथ जुड़ने की वजह से हिमाचल की ओर से खेलती हैं. सुषमा वर्मा के बाद हरलीन देओल हिमाचल की दूसरी खिलाड़ी हैं जो देश के लिए खेल रही हैं.

हरलीन देओल और सुषमा वर्मा.

बता दें कि आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा.

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी शामिल हैं.

Last Updated : Jan 12, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details