कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा पहुंचे पालमपुर पहुंचने पर उन्होंने यामिनी परिसर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के निवास जाकर उनसे भेंट की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी इस दौरान उन्होंने अपने पुराने संसदीय कार्यकाल की स्मृतियों को याद किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास को लेकर भी उन्होंने चर्चा की. बता दें आज ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से की मुलाकात:दरअसल, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला कांगड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और भौगोलिक क्षेत्र की भी चर्चा की. इस अवसर पर शांता कुमार ने राज्यपाल को निज पथ का अविचल पंथी अपनी आत्मकथा भी भेंट की. बता दें कांगड़ा के उपयुक्त निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे.