कांगड़ा: विश्व शक्तिपीठ ज्वालाजी में श्रावणी अष्टमी मेले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर रोड सेफ्टी क्लब की बैठक डी.एस.पी. तिलक राज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया, ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पड़े.
जाम की समस्या को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ साथ रोड सेफ्टी क्लब के भी 40 मेंबर ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे. साथ ही स्कूल व कॉलेज के कुछ छात्र भी ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे. रोड सेफ्टी क्लब व छात्र श्रद्धालुओं की मदद करेंगे, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बकायदा इनके आई कार्ड जारी किए जाएंगे.
विजय, थाना प्रभारी ज्वालाजी इसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया कि देहरा की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को गंजु द बाग में ही पीछे खड़ा किया जाएगा. साथ ही नादौन रोड की तरफ से आने वाली बड़ी बसों को ज्वालाजी अस्पताल के पास ही रोक कर पार्क किया जाएगा, ताकि शहर में जाम की समस्या पैदा न हो.
ये भी पढ़ें: पीस मील कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान हरि सिंह, डॉक्टर स्वर्ण सिंह, लुथान पंचायत प्रधान सरोज कुमारी, हड़ोली प्रधान करतार, कोपडा पंचायत प्रधान सुरेंद्र, समाजसेवी वीरेंद्र सहित अतिरिक्त थाना प्रभारी विजय, हेड कांस्टेबल यशपाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रोजगार सेवकों से करसोग BDO ने मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट, कहा- लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी