हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में दुकानदारों ने बढ़ाए फल-सब्जियों के दाम, प्रशासन ने रेट लिस्ट लगाने के दिए आदेश

जिला कांगड़ा में कोरोना कर्फ्यू के बीच फल-सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने की सूचनाएं मिलते ही जिला प्रशासन सख्त हो गया है. उपायुक्त कांगड़ा ने खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं कि सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार ग्राहकों से अधिक दाम न वसूलें. अधिक दाम वसूलने पर दुकानदार के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए.

photo
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 2:40 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना कर्फ्यू के बीच फल-सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने की सूचनाएं मिलते ही जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कर्फ्यू के चलते एकाएक दुकानदारों ने फल-सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. इतना ही नहीं दुकानों के बाहर रेट लिस्ट भी नहीं लगाई जा रही है.

उपायुक्त कांगड़ा ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए सबंधित विभाग को दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही दुकानदारों को भी रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं कि सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार ग्राहकों से अधिक दाम न वसूलें. अधिक दाम वसूलने पर दुकानदार के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए.

मास्क ना पहनने पर वसूला 76,500 रूपए जुर्माना

कांगड़ा पुलिस ने जिला में बिना मास्क घूमने पर 104 चालान काटे हैं. इसके तहत पुलिस ने 76,500 रूपए जुर्माना भी वसूल किया है. इसके अलावा बाजार में कोविड नियमों की अवहेलना करने पर 1 चालान काटा गया और 5 हजार रूपए जुर्माना लगाया गया.

एफआईआर दर्ज

वहीं, देहरा में निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. पुलिस ने संबंधित दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-बेकाबू हुआ कोरोना: 12 दिनों में सोलन में 4816 नए मामले आए सामने, 77 संक्रमितों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details