धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला में रिश्वत लेते गिरफ्तार जेई को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. विजिलेंस विभाग ने आरोपी को शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट धर्मशाला में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
बता दें कि वीरवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर जाल बिछाकर नगर निगम के जेई जोगिंद्र सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. वहीं, विजिलेंस टीम जेई रिश्वत मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही हैं. साथ ही जेई के खातों और संपत्ति की जांच भी की जा रही है.