धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांगड़ा के फतेहपुर से कांग्रेस के विधायक सुजान सिंह पठानिया का निधन हो गया है. 78 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कांग्रेस के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. सुजान सिंह पठानिया पिछले कई सालों से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे और लंबे समय से उनका चंडीगढ़ व लुधियाना में इलाज चल रहा था.
सुजान सिंह का जन्म 22 सितंबर 1943 को लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ था. वह स्नातक थे और एनएएफआरसी (देहरादून) से वानिकी में प्रशिक्षित थे. सुजान सिंह पठानिया 1977 और फिर 1990, 1993, 2003 और नवंबर 2009 में (उपचुनाव) ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए थे. पठानिया ने अपनी जिंदगी में 11 बार विधानसभा चुनाव लड़ा और इसमें सात बार जीते, जबकि 4 बार उनकी हार हुई थी.
कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
नेता विपक्ष और ऊना के हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है.
बता दें कि सुजान सिंह पठानिया वीरभद्र सिंह के करीबी थे. वीरभद्र सरकार में वह दो बार प्रदेश के मंत्री रहे हैं. 2019 के पूर्व कांग्रेस सरकार में वह ऊर्जा मंत्री थे. प्रदेश में उन्हें हैंडपंपों वाला मंत्री के नाम से भी जाना जाता है.
CM समेत बीजेपी नेताओं ने जताया शोक
पूर्व मंत्री और 7 बार विधायक रह चुके सुजान सिंह पठानिया कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सुजान सिंह पठानिया के निधन पर सीएम जयराम समेत बिजेपी के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.