हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DSP ज्वाली को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ज्वाली डीएसपी ज्ञान सिंह को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी डीएसपी को मंगलवार को धर्मशाला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

विजिलेंस टीम की गिरफ्त में डीएसपी ज्वाली

By

Published : Aug 12, 2019, 9:12 PM IST

कांगड़ा/नूरपुर: विजिलेंस टीम ने सोमवार को डीएसपी ज्वाली को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. धर्मशाला विजिलेंस ने नूरपुर में उन्हें 45 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा. विजिलेंस को इस संबंध में तीन दिन पहले शिकायत मिली थी.

बता दें कि डीएसपी ज्वाली ज्ञान चंद को ज्वाली के साथ-साथ नूरपुर का भी एडिशनल चार्ज मिला हुआ था. शिकायतकर्त्ता ज्वाली निवासी ने विजिलेंस को सूचना दी थी कि किसी काम के चलते डीएसपी ज्वाली उनसे पचास हजार रुपये की मांग कर रहे थे. जिसमें पांच हजार रुपये वे दे चुके थे और बाकी के 45 हजार रुपये 12 अगस्त को देने की बात तय हुई थी. इसी को लेकर शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस को सूचना दी थी. वहीं, विजिलेंस की टीम ने ट्रैप प्लान कर डीएसपी ज्वाली को रंगे हाथों धर दबोचा.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी विजिलेंस ने बताया कि विजिलेंस को इस संबंध में तीन दिन पहले शिकायत मिली थी. जिसके चलते एक टीम गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डीएसपी के बैंक अकाउंट समेत संपत्तियों की जांच की जाएगी और मंगलवार को धर्मशाला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सीमेंट से भरा ट्रक खाई में लुढ़का, चालक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details