ज्वालामुखी: शराब के नशे में धुत्त होकर सार्वजिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने के चलते पुरुषों को तो कई बार हवालात की हवा खाते हुए देखा गया है, लेकिन कोई महिला अगर पब्लिक में हुड़दंग मचाए ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं.
ऐसा ही एक मामला कांगड़ा के ज्वालाजी में सामने आया, जहां शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया. दरअसल गुम्मर पंचायत की रहने वाली एक महिला ज्वालाजी बस स्टैंड के साथ लगती हनुमान गली में हुड़दंग मचा रही थी, जिसकी शिकायत लोगों ने नजदीकी थाने में की.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम महिला कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और शराब के नशे में धुत्त महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला उल्टा पुलिस कर्मियों से उलझ गई. ऐसे में पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसका ज्वालाजी अस्पताल में मेडिकल करवाया. मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई की महिला ने शराब पी रखी थी.
डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग महिला पर आरोप लगा रहे हैं कि महिला पहले भी शराब पीकर लोगों को अनाफ-शनाफ कहती रही है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ धारा 114 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.