धर्मशाला: जिला कांगड़ा में चल रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को डीआईजी संतोष पटियाल ने बैठक की. बैठक में प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना पक्ष रखा. वहीं, डीआईजी संतोष पटियाल ने प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों को सुरक्षा संबंधी जानकरी भी दी.
DIG ने हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रतिनिधियों से की बैठक, सुरक्षा उपकरण लगाने की दी जानकारी - हाइड्रो प्रोजेक्ट
जिला कांगड़ा में चल रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को डीआईजी संतोष पटियाल ने बैठक की. डीआईजी संतोष पटियाल ने हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों को सुरक्षा संबंधी जानकरी भी दी.
बैठक में जिला कांगड़ा से 30 प्रोजेक्ट प्रतिनिधियों ने भाग लिया. डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि जिला हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों को बैठक में प्रोजेक्ट की सुरक्षा संबंधी जानकरी दी गई. उन्हें बताया गया कि किस तरह के सुरक्षा यंत्र प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने चाहिए और कोई संदिग्ध परिस्थित नजर आती है तो किस को पहले जानकारी देनी है.
डीआईजी ने कहा कि प्रतिनिधियों को सुरक्षा के उपकरण लगाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा, स्मोक सेंसर, बिजली फेंसिंग आदि की जानकारी प्रोजेक्टों के प्रतिनिधियों को दी गई.