धर्मशाला:नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बजट पेश किया. नगर निगम धर्मशाला ने हाउस में वर्ष 2021-22 के लिए 149.32 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ. इस बार का बजट पिछले वर्ष की अपेक्षा 10 करोड़ अधिक है.
इस बजट में जन सहभागिता से विकास का नया प्रयास किया है. इसमें नगर निगम ने 50-50 फीसदी का शेयर निर्धारित किया है. नगर निगम एरिया के श्मशान घाटों के पुनर्निर्माण के लिए बजट प्रावधान किया गया है. कोविड-19 के दौरान मृतकों के शवों को श्मशान घाट तक पहुंचाने की समस्या पेश आई थी. बजट में शव वाहन के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान किया है.
ये भी पढ़ेंः26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
रेहड़ी-फड़ी वालों को लोन
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कोविड-19 के दौरान करीब 294 रेहड़ी-फड़ी वालों को 10-10 हजार रुपये के लोन 7 फीसदी सब्सिडी पर दिए हैं. नगर निगम ने प्राकृतिक आपदा के तहत 5 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा है. इसमें अगर कोई भी आपदा आती है, तो उस बजट से पैसे निकाले जा सकेंगे.