कांगड़ाः जिला मुख्यालय धर्मशाला में दशहरा उत्सव शुरू हो चुका है. सोमवार को एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने दशहरा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान लंका दहन भी किया गया. वहीं, अक्षय कुमार के पुतले का दहन भी किया गया.
धर्मशाला दशहरा उत्सव का एसपी ने किया शुभारंभ, आज होगा रावण दहन - धर्मशाला में रावण दहन
दशहरा कमेटी पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि शिरकत के तौर पर शिरकत करने पहुंचे एसपी विमुक्त रंजन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. मंगलवार को धर्मशाला में दशहरा उत्सव के दौरान रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा.
गौरतलब है कि धर्मशाला में आगामी माह होने वाली इन्वेस्टर मीट के चलते एक तरफ जहां पुलिस ग्राउंड बुक किया गया है, वहीं उपचुनाव के चलते दशहरा उत्सव का आयोजन भी बड़े स्तर पर नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा इस बार दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इस मर्तबा उत्सव में कोई सांस्कृतिक संध्या भी नहीं होगी.
इस दौरान दशहरा कमेटी पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि शिरकत के तौर पर शिरकत करने पहुंचे एसपी विमुक्त रंजन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. मंगलवार को धर्मशाला में दशहरा उत्सव के दौरान रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा.