धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पुलिस डीजीपी संजय कुंडू ने शनिवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए कांगड़ा जिला का दौरा करने आये हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि पीटीसी डरोह में आज उसके 25 साल पूरे हुए तो उसकि सिल्वर जुबली मनाई गई है.
उन्होंने कहा कि गलवान में जो हमारे सैनिक शहीद हुए थे, प्रदेश का भी 240 किलोमीटर बॉर्डर चीन के साथ है जिसमें से किन्नौर और लाहौल स्पीति का एरिया शामिल है. इस एरिया में हमने पांच यंग आईपीएस ऑफिसर भेजे, जिसमें उन्होंने 10-10 दिनों का दौरा किया था.
सीमा विवाद के बीच बॉर्डर पर गांवों में जनसंख्या में कमी आ रही है, जिसकी जानकारी हमने सरकार को दी है. इसके अलावा प्रदेश की सीमाओं को हर तरफ से बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
डीजीपी ने कहा कि हमने सरकार को भी कुछ सुझाव भेजे हैं, जिसमें एक डीआईजी इंटेलिजेंस शिमला को धर्मशाला में पोस्ट किया जाए, क्योंकि कांगड़ा-चंबा इन इलाकों आबादी ज्यादा है, जिस वजह से यहां डीआईजी इंटेलिजेंस की तैनाती जरूरी है.
इसके अलावा स्पेशल कमांडोज यूनिट नुरपुर, कुल्लू और शिमला में तैनाती की जाए ताकि एक क्रेक कमांडो की तैनाती की जा सके. वही पंजाब की तर्ज पर एसटीएफ के गठन किया जा सके, ताकि ड्रग ट्रैफिकिंग को नियंत्रण किया जा सके.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है की प्रदेश में नशे को कम किया जा सके. महिलाओं और बचों के ऊपर क्राइम को कम करना, इसके अलावा हम अवैध खनन को भी नियंत्रण करना हमारा मकसद है. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की है कि सीआईडी क्राइम का थाना मंडी ओर धर्मशाला में भी बने.
वहीं, पुलिस कर्मचारियों के पक्ष में बात करते हुए कहा कि पुलिस जवान के 8 साल के कॉन्ट्रैक्ट को भी 3 साल किया जाए. इसके अलावा राशन मनी में भी बढ़ोतरी की जाए इसकी मांग भी हमने की है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय मे पुलिस ने बेहतर काम किया है जिसकी तारीफ पूरे देश मे हो रही है.
डीजीपी ने कहा कि हमने कोरोना काल में सख्ती भी बरती है, जिसकी वजह से लाभ भी हुआ है. इसके अलावा 2100 एफआईआर दर्ज की है. वहीं, सवा करोड़ से अधिक फाइन दर्ज किया गया है. डीजीपी ने कहा कि चीन बॉर्डर पर भी हमारे काम की तारीफ की गई है.
उन्होंने कहा कि एक राज्य होने के नाते हमें भी कदम उठाने होंगे. बॉर्डर एरिया में रोड नेटवर्क बेहतर हो, कम्यूनिकेशन बेहतर किया जा सके. स्पीति में स्मार्ट लैंडिंग ग्राउंड हों, बॉर्डर के पास एडवांस हेलीपैड तैयार किए जाएं. उन्होंने कहा की एक सुझाव और दिया है कि हिमाचल स्काउट का इन्फॉर्मेशन हो जिसमें किन्नौर ओर स्पीति के लड़के हों, जिससे कि वो बॉर्डर पर जा सके,ताकि कम्युनिकेशन बेहतर हो सके.
ये भी पढ़ें :हरेड़ पंचायत से पटवार वृत को उतराला किया गया शिफ्ट, लोगों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन