पालमपुर:दिल्ली से परिवार सहित पालमपुर उपमंडल के भवारना की पंचायत रमेहड़ के समलेना गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार पुत्र चंदु राम की काेविड-19 संक्रमण के चलते माैत हाे गई. मृतक मधुमेह व किडनी की बीमारी से पीड़ित था.
20 जून काे पत्नी दाे बच्चाें के साथ कांगड़ा आए राजकुमार परिवार सहित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग पराैर में क्वारंटाइन थे. बताया जा रहा है कि 22 जून काे तबीयत खराब हाेने और काेविड-19 के लक्षण पाए जाने के चलते धर्मशाला शिफ्ट किया गया. जहां 23 जून काे काेराेना टेस्ट के दाैरान काेराेना पाॅजीटिव पाया गया.
इलाज के दाैरान तबीयत अधिक बिगड़ने और दाेनाें किडनी फेल हाेने के कारण डायलिसिस के लिए राजकुमार काे मेडिकल काॅलेज नेरचाैक रेफर किया गया. जहां उसका डायलिसिस भी हुआ मगर इसी दाैरान उसकी माैत हाे गई. जिला कांगड़ा में काेविड-19 संक्रमण से माैत का यह दूसरा मामला है. पिछले कई वर्षाें से परिवार सहित दिल्ली में रहकर टैक्सी चालक के ताैर पर काम कर रहा था व कई वर्षाें से मधुमेह राेग से पीड़ित था और दिल्ली में इलाज भी हाे रहा था.