हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने धर्मशाला में बनाई रणनीति, सुक्खू ने सरकार पर लगाए ये आरोप

नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए कांग्रेस के प्रभारी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने निगम चुनावों को लेकर धर्मशाला में पहली बैठक आयोजित की. बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार को साढ़े 3 साल हो गए हैं और सरकार बताए कि सरकार ने इस दौरान धर्मशाला में क्या विकास किया है, स्मार्ट सिटी में सरकार ने कितना कार्य किया जब उनके विधयाक यहां पर सत्ता में मौजूद रहे हैं.

Congress party meeting in Dharamshala, धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी की बैठक
फोटो.

By

Published : Mar 4, 2021, 9:04 PM IST

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए कांग्रेस के प्रभारी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने निगम चुनावों को लेकर धर्मशाला में पहली बैठक आयोजित की.

बैठक के उपरांत सुक्खू ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी ने नगर निगम धर्मशाला के 17 वार्डों के लिए नए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं, जोकि 10 मार्च तक अपने अपने वार्डों के चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की सूची कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अजय महाजन को सौंपेगे. इसके बाद ही पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

वीडियो.

'कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी'

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. सुकू ने कहा कि आज वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई है और मनमुटाव दूर किए गए हैं. अब पार्टी में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर कोई अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ तत्काल व सख्त कार्रवाई होगी.

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि नगर निगम का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होगा, लेकिन यह चुनाव 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव जीतकर कांग्रेस विस चुनाव का नीव पत्थर रखेगी.

कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस चुनाव को कांग्रेस का मुख्य मुद्दा नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तहत पिछले साढ़े तीन सालों में भाजपा ने कितना विकास करवाया रहेगा.

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तंज कसते हुए कहा सरकार ने घोषणा की है कि इस के नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे, लेकिन नियमों के हिसाब से यह हो पाना संभव नहीं लग रहा है, क्योंकि इसको चुनाव चिन्ह और रोस्टर जारी करने के बाद एक माह का समय आपत्तियां के लिए दिया जाता है, जबकि चुनावों के लिए अभी इतना समय सरकार के पास नहीं है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार को साढ़े 3 साल हो गए हैं और सरकार बताए कि सरकार ने इस दौरान धर्मशाला में क्या विकास किया है, स्मार्ट सिटी में सरकार ने कितना कार्य किया जब उनके विधयाक यहां पर सत्ता में मौजूद रहे हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू का वन मंत्री पर निशाना

वन मंत्री राकेश पठानिया के बयान को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह हमें जवाब दें कि काला अध्याय की बात करते हैं, लेकिन उससे पहले जो हमने अध्याय लिखा है उसका जवाब दें कांग्रेस ने जो कार्य किए हैं. स्मार्ट सिटी नगर निगम बनाया केवल कार किसकी देन है सबसे पहले इसका जबाब दे उसके बाद हमसे बात करे पिछले साढ़े 3 साल में जो कार्य किए हैं उसका जबाब हमें दे उसके बाद बात करेंगें. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, चंद्र कुमार, अजय महाजन, राजेश धर्माणी व नगर निगम महापौर दवेंद्र जग्गी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details