हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएमओ कांगड़ा बोले सावधानी में ही कोरोना का बचाव, अफवाहों से बचने की दी सलाह - कांगड़ा में कोरोना महामारी

सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर हाथों को धोना, भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखने से ही कोरोना से बचा जा सकता है. वहीं, लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करने की बात की है.

डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, सीएमओ कांगड़ा
डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, सीएमओ कांगड़ा

By

Published : Apr 10, 2020, 3:08 PM IST

धर्मशाला: सारा देश इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ रहा है. हर रोज सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. हिमाचल में अब तक 28 मामले कोरोना संक्रमण के आ चुके हैं.

वीडियो

ईटीवी भारत ने जिला कांगड़ा में कोरोना महामारी को लेकर सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता से खासबातचीत की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बीते चार हफ्तों से जुटे हैं. राज्य में कांगड़ा में पहला कोरोना का पॉजिटिव मामला आया था. जिला में अब तक कोरोना के चार पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

जिला में 1800 लोगों की जानकारी मिली थी जो विदेश यात्रा करके लौटे थे, जिन्हें होम क्वारंटाइन में किया गया था. स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर हाथों को धोना, भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखने से ही कोरोना से बचा जा सकता है. वहीं, लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करने की बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details