हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की मांग पर पालमपुर शहर को नगर निगम में स्तरोन्नत कियाः सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के रोटरी क्लब पालमपुर में बुद्धजीवी सम्मेलन में पालमपुर को नगर निगम में परिवर्तित करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तीन वर्षों के दौरान राज्य में 379 नई पंचायतें, 7 नगर पंचायतें और तीन नगर निगमों का गठन किया है.

सीएम जयराम ठाकुर
cm jairam thakur

By

Published : Feb 6, 2021, 9:33 PM IST

धर्मशाला : कांगड़ा जिला का पालमपुर शहर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व पर्यटन की दृष्टि से राज्य का एक महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए राज्य सरकार ने पालमपुर शहर के लोगों की मांग पर इस शहर को नगर निगम में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के रोटरी क्लब पालमपुर में बुद्धजीवी सम्मेलन के दौरान कही.

विकासात्मक कार्यों के लिए दी गई करोड़ों की राशि

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन वर्षों के दौरान राज्य में 379 नई पंचायतें, 7 नगर पंचायतें और तीन नगर निगमों का गठन किया है, ताकि लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ इन क्षेत्रों का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 50 वर्षों के दौरान कांग्रेस ने केवल एक नगर निगम गठित किया है. साथ ही कुछ निहित स्वार्थी लोग पालमपुर के लोगों को कथित करों के संबंध में गुमराह कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नए नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले लोगों से आगामी तीन वर्षों तक कोई कर नहीं लिया जाएगा. राज्य सरकार पालमपुर शहर के पुराने गौरव को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है और शहर में बेहतर अधोसंरचना सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रयासरत है.

तमाम भाजपा नेता सहित कार्यकर्ता रहे मौजूद

वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, विधायक विशाल नेहरिया पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा कार्यक्रम में हुए शमिल.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा सरकार पर हमलावर, सरकार को बताया जन समस्याओं की हकीकत से कोसों दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details