पहले नवरात्रि पर कांगड़ा के शक्तिपीठों में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब. कांगड़ा: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को सुबह से ही जिला कांगड़ा के शक्तिपीठों माता ज्वालामुखी, माता चामुंडा देवी बज्रेश्वरी देवी माता के मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठे. मंदिरों के बाहर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. वहीं, मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. बड़ी संख्या में हजारों श्रद्धालु साध-संगत व स्वजनों के साथ मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं.
सुबह चार बजे से ही भक्तों के लिए मां के दरबार खोल दिए गए थे, अगर आने वाले समय में भीड़ ऐसी ही रही तो, ज्वालामुखी मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जा सकता है. चैत्र नवरात्रि को लेकर कांगड़ा पुलिस ने मंदिरों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के भी कड़े प्रबंध किए हैं. तीनों मंदिरों में 500 के लगभग पुलिस व गृह रक्षक जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा तीनों मंदिरों में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर के अलावा अन्य स्थानों पर भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
वहीं, घरों में लोगों ने शुभ मुहूर्त देख कलश की स्थापना की. माता का सोलह सिंगार कर उनसे अपनी मनोकामना मांगी. नवरात्रि के पहले दिन घर के बड़ों ने व्रत रख अपने परिवार के कल्याण की कामना की. वहीं, कुछ भक्तों ने नौ दिन के व्रत शुरू किए. वहीं, चामुंडा देवी में यूपी व कोलकाता से माथा टेकने आए श्रद्धालुओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि माता चामुंडा के दर्शन करके उन्हें काफी अच्छा लग रहा है, हालांकि मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी.
उन्होंने कहा कि भीड़ होने के बाबजूद भी उन्होंने आराम से लाइन में लगकर माता के दर्शन किए. इसी के साथ कुछ श्रद्धालुओं का कहना था कि जिला प्रशासन की और से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए काफी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले भक्तों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि मंदिर में माता के दर्शन कर वे खुशी का अनुभव कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:CHAITRA NAVARATRI 2023: मंडी के भीमाकाली मंदिर में शतचंडी का यज्ञ शुरू, 9 दिनों तक चलेगा यज्ञ