धर्मशाला:आखिर दो वर्षों के बाद आज मंगलवार से सूचारू रूप से बोर्ड की फाइनल यानि की सेकेंड टर्म की परीक्षाओं का संचालन (Boards second term examination in himachal) शुरू हो गया. इन परीक्षाओं के दौरान दसवीं के 90 हजार 631 व जमा दो के 87 हजार 871 छात्र प्रदेश भर में 2125 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं. इस बार प्रदेश भर में 85 सावित्री वाई फूले परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जोकि महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की देखरेख में संचालित किए जा रहे हैं. वहीं, नकल रोको अभियान को सफल बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों सहित लाइव निगरानी बोर्ड के कार्यालय से की जा रही है. इसके अलावा शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग व एसडीएम स्तर पर भी फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है.
मंगलवार को जमा दो के गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. हालांकि इस बार भी कोविड नियमों के तहत यानि की मास्क व उचित दूरी के साथ ही परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन राहत कीबात यह है कि इस बार परीक्षाओं का संचालन कोविड के बिल्कुल कम मामलों के चलते सूचारू रूप से हो पाएगा. लगातार दो वर्ष रद्द कोविड महामारी ने एजुकेशन सिस्टम को काफी प्रभावित किया था.
इसमें सबसे अधिक प्रभाव दसवीं व जमा दो की फाइनल परीक्षाओं में शैक्षणिक वर्ष मार्च 2019-20 और मार्च 2020-21 में देखने को मिला और दोनों ही बार परीक्षाएं रद्द भी हुईं. जिसके कारण छात्रों के रिजल्ट भी एक-एक एग्जाम व कई पैटर्न के आधार निकाला गया. आखिर इस शैक्षणिक सत्र 2021-22 मार्च में बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं में किसी प्राकार की कोई परेशानी या व्यवधान उत्पन्न न हो इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार बड़ी राहत यह है कि 22 मार्च यानि आज मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. इससे पहले सितंबर-अक्टूबर 2021 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं भी सूचारू रूप से करवाई जा चुकी हैं.