धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) के तहत 12वीं के छात्रों के लिए प्रमोशन का फॉर्मूला तय कर दिया गया है. जिसे बीते दिन जयराम कैबिनेट (Jairam Cabinet) ने मंजूरी दे दी है. आज इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण 12वीं कक्षा की परिक्षाओं को रद्द करना पड़ा था. बोर्ड के फार्मूले के तहत छात्रों को अंक प्रदान किए जाने हैं. स्कूल 12वीं के रिजल्ट टेबुलेशन चार्ट (Tabulation Chart) एवं अंक सूचियां तैयार करेंगे. इसके बाद इन्हें अपलोड करने के कार्य को तय की गई समय सारणी के अनुसार निष्पादित किया जाएगा.
12वीं के रिजल्ट टेबुलेशन के लिए भी तैयार किया जाएगा पोर्टल
डॉ सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि समस्त स्कूलों की यूजर आईडी पर विस्तृत दिशानिर्देश अपलोड किए जा चुके हैं. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नीति के अनुसार चार्ट तैयार करने की अंतिम तारीख 25 जून से 2 जुलाई 2021 रखी गई है. इसी के साथ अंक सूची एवं टेबुलेशन चार्ट (Tabulation Chart) अपलोड करने के लिए पोर्टल की उपलब्धता 28 जून तक रहेगी.
रिकॉर्ड अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई
वेरिफिकेशन कमेटी (Verification Committee) रिकॉर्ड की जांच 2 जुलाई 2021 तक करेगी. इसी के साथ अपलोड की गई अंक सूची एवं टेबुलेशन चार्ट की जांच एवं संशोधित और अंतिम अपलोड की सीमा 5 जुलाई से 6 जुलाई तक रहेगी. इसी प्रकार अंक सूचियों एवं टेबुलेशन कि एक हार्ड कॉपी को सत्यापित व लिफाफे में बंद एकत्रीकरण केंद्रों में जमा करवाने की तारीख 8 जुलाई रखी गई है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board of School Education)कंपार्टमेंट एवं अतिरिक्त विषय की दसवीं में 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की मूल्य अंकित उत्तर पुस्तिकाओं को अंक सूचियों सहित संबंधित एकत्रीकरण केंद्रों में अंतिम तिथि से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें-हफ्ता भर पहाड़ों का दीदार करने के बाद घर लौटे MS धोनी