धर्मशाला: मिशन 2022 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. इसी कड़ी में भाजपा नगरोटा एवं धर्मशाला मंडल की एक विशेष बैठक का आयोजन सर्किट हाउस धर्मशाला में किया गया. इस बैठक में प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा मुख्य अतिथि के रूप में रहे. उनके साथ इस बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक राजपाल सिंह एवं प्रदेश सचिव जय सिंह उपस्थित रहे. बैठक में पूर्व कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा भी हुई.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हुई इस बैठक में सभी विस्तारकों का प्रशिक्षण हुआ है कि किस प्रकार से अपने संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता का सत्यापन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश में भारतीय जनता पार्टी पेपरलेस होने की ओर बढ़ रही है और इसमें हिमाचल प्रदेश ने पहल है. आने वाला समय डिजिटल युग का है और भारतीय जनता पार्टी में उस में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी.