हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिक्रम ठाकुर ने दी लाखों की सौगात, सुनीं जनता की समस्याएं

उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries and Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने सोमवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र (Jaswan Paragpur Assembly Constituency) के दोदू ब्राहमणा में 6.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पीर सलूही-रक्कड़ वाया सीटपाक सड़क पर पुल सहित लगभग 6 किमी की सड़क का शिलान्यास किया.

Industries Minister Bikram Singh Thakur
जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.

By

Published : Sep 27, 2021, 6:50 PM IST

धर्मशाला: उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries and Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों, पुलों और भवनों के निर्माण और रख-रखाव को प्राथमिकता देते हुए हर क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़-प्रतिबद्ध है. बिक्रम ठाकुर ने सोमवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र (Jaswan Paragpur Assembly Constituency) के दोदू ब्राहमणा में 6.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पीर सलूही-रक्कड़ वाया सीटपाक सड़क पर पुल सहित लगभग 6 किमी की सड़क का शिलान्यास किया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने जनसमूह को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से यहां के लगभग तीन हजार लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने विभाग को शीघ्र कार्य का शुभारंभ करने के निर्देश दिए.

गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने केे लिये व्यय हो रहे 75 करोड़:बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यतः सड़कें ही आवागमन का मुख्य और सरल साधन है और प्रदेश सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष सड़कों, पुलों के निर्माण और आवश्यक रख-रखाव पर 4,502 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़कों से छूटी बस्तियों और गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 75 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास एकमात्र लक्ष्य: उद्योग मंत्री ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं. जिसके तहत जंडौर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, संसारपुर टैरेस में मॉडल आईटीआई, कूहना में फार्मेसी कॉलेज, सदवां में भव्य नेचर पार्क, डाडासीबा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवन, डाडासीबा अस्पताल का स्तरोन्नयन, डाडासीबा में विश्राम गृह, चनौर में औद्योगिक क्षेत्र जैसे अनेकों कार्य आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में संभव हो पाए हैं.

उद्योग मंत्री ने कहा कि करोड़ों की लागत से हो रहे विकास कार्य दर्शाते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) और प्रदेश सरकार किस प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर है. उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह करते हुए उनके बारे में विस्तार से जानकारी रखी. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार आम आदमी की सरकार है और प्रदेश का हर व्यक्ति इस सरकार से जुड़ाव महसूस करता है. उन्होंने कहा कि इसी जुड़ाव के चलते प्रदेश में वंचित रह चुके लोग और क्षेत्रों के लिए सरकार खुले मन से कार्य कर रही है. जिसका उदाहरण जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहा विस्तृत विकास है.

उद्योग मंत्री ने समस्याओं का किया निपटारा: इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने दोदू ब्राहमणा में लोगों की समस्याओं को सुना अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समयबद्ध निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण, CM ने ये दिए निर्देश

ये भी पढ़ें:पीटरहॉफ में हुआ भाजपा का मंथन, भविष्य की रणनीति पर भी हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details