हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिवकेश्वर महादेव मंदिर में पर्यटकों के आने पर लगी रोक, SDM ने लिया फैसला

नूरपुर के डिवकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच रहे पर्यटक स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं. कोरोना काल में पर्यटकों की आवाजाही के चलते स्थानीय पंचायत के लोगों ने एसडीएम से मुलाकत की.

Ban on the arrival of tourists in the Devkeshwar Mahadev temple
फोटो

By

Published : Jul 20, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:08 PM IST

नूरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कोरोना संकट के बीच जब से प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए प्रदेश के द्वार खोले हैं, तब से स्थानीय लोगों के लिए पर्यटक सिरदर्द बन चुके हैं. इन पर्यटकों की धार्मिक स्थलों में आवाजाही के कारण कोरोना महामारी के बढ़ने के आसार बने हुए है. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुलयाली पंचायत के डिवकेश्वर महादेव मंदिर में कई सैलानी पहुंच रहे हैं.

डिवकेश्वर महादेव मंदिर में पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है. पर्यटक मंदिर परिसर में स्थापित जलकुंड में स्नान कर रहे हैं. इस विषय को लेकर मंदिर कमेटी और स्थानीय पंचायत के उपप्रधान नरेश कुमार ने एसडीएम नूरपुर से मुलाकात की और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम नूरपुर ने मामले का संज्ञान लेते हुए मंदिर मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते को पंचायत द्वारा बंद करवा दिया है. गौर रहे कि डिवकेश्वर महादेव मंदिर पर लोगों की भारी आस्था है. यहां मौजूद झरने के भीतर बनी शिव गुफा, इस स्थान को और खूबसूरत बना देती है. हर साल सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर रखा है, लेकिन इस के बावजूद पर्यटक मंदिर में पहुंच कर सरकारी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है.

ये भी पढ़ें:शिमला में आज कोरोना के कुल 22 नए मामले आए सामने, जिला में 47 एक्टिव केस

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details