नूरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कोरोना संकट के बीच जब से प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए प्रदेश के द्वार खोले हैं, तब से स्थानीय लोगों के लिए पर्यटक सिरदर्द बन चुके हैं. इन पर्यटकों की धार्मिक स्थलों में आवाजाही के कारण कोरोना महामारी के बढ़ने के आसार बने हुए है. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुलयाली पंचायत के डिवकेश्वर महादेव मंदिर में कई सैलानी पहुंच रहे हैं.
डिवकेश्वर महादेव मंदिर में पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है. पर्यटक मंदिर परिसर में स्थापित जलकुंड में स्नान कर रहे हैं. इस विषय को लेकर मंदिर कमेटी और स्थानीय पंचायत के उपप्रधान नरेश कुमार ने एसडीएम नूरपुर से मुलाकात की और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया.