हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी कॉलेज में छात्रों को बताए गए HIV/AIDS से बचाव के तरीके

ज्वालामुखी के राजकीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एचआईवी एड्स नियंत्रण जागरुकता अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एचआईवी एवं एड्स के बचाव के तरीके बताए गए.

एचआईवी एवं एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान

By

Published : Aug 24, 2019, 8:35 AM IST

ज्वालामुखी: राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स नियंत्रण जागरुकता अभियान आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्राचार्य महाविद्यालय ज्वालाजी डॉ. अजायब सिंह बनियाल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे.

बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन नोडल ऑफिसर, रेड रिबन क्लब डॉ. शिवानी शर्मा और लिंग संवेदी करण ईकाई प्रोफेसर आरती गुप्ता द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में राजकुमार आईसीटीसी सलाहकार स्थानीय अस्पताल ज्वालामुखी ने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने बच्चों को एचआईवी एड्स के बचाव के तरीके और दवाइयों के बारे में बताया. इसके अलावा इस गंभीर बीमारी के आंकड़ों को भी बच्चों के सामने रखा गया. कार्यक्रम में विभिन्न जागरुकता संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details