हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पूर्व सीएम शांता कुमार के रिश्तेदार बीजेपी नेता विनय शर्मा पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 25, 2020, 2:17 PM IST

पालमपुर में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार के रिश्तेदार बीजेपी नेता विनय शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है.

Vinay Sharma
विनय शर्मा

पालमपुर:जिला कांगड़ा के पालमपुर में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार के रिश्तेदार बीजेपी नेता विनय शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम मुख्यमंत्री शांता कुमार के दूर के रिश्तेदार व बीजेपी नेता विनय शर्मा पर उनके होटल परिसर के अंदर जानलेवा हमला किया गया.

घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. लगभग एक दर्जन लोग पालमपुर में एक निजी होटल में पहुंचे. बीजेपी नेता विनय शर्मा अपने घर पर थे. स्टाफ को बार बार होटल के मालिक को बुलाने पर जोर डाला गया, जिसके बाद हमलावरों ने उनके आने पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. साथ ही सुरक्षा गार्ड को भी निशाना बनाया गया. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए.

जानलेवा हमले में बीजेपी नेता को चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में चार टांके लगे हैं. बीजेपी नेता विनय शर्मा ने इस बारे मे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि बीजेपी नेता की शिकायत पर हमलावरों की धरपकड़ जारी है. मामले के कारणों की पुलिस तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम शांता कुमार के रिश्तेदार बीजेपी नेता विनय शर्मा पर जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details