पालमपुर:सोमवार कोअखिल भारत हिंदू महासभा की नॉर्थ जोन सचिव निशा कटोच ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार निजी कंपनियों के शिकंजे से आजाद कराकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करे. कटोच ने कहा कि कोरोना जेसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए 108 और 102 के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
12 से 14 लगातार घंटे ड्यूटी कर रहे इन कर्मचारियों ने रात दिन देश हित के लिए जनता की सेवा की. ऐसे में सरकार की तरफ से दी जाने वाली सैलरी डायरेक्ट इन्हें न दे कर निजी कंपनियों के हाथ में देना सरासर नाइंसाफी है. यह कंपनियां पहले अपना हित देखती हैं, उसके बाद कर्मचारियों का है. कर्मचारियों की सैलरी में अपना हिस्सा काटकर आगे कर्मचारी को देती है.
चंगुल से निकालना चाहिए
निशा कटोच ने कहा कि सरकार को इन सभी कर्मचारियों को सरकारी नौकरी प्रदान करें. इन्हें कंपनियों के चंगुल से निकालना चाहिए, तभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रह पाएगा. कोरोनाि वॉरियर्स का असली सम्मान होगा. 108 और 102 कर्मचारी न ही आउटसोर्स में गिने जाते हैं न ही कंपनी में रेगुलर कार्यरत हैं. अगर यह अपनी व्यथा लेकर सरकार के पास जाएंगे, तो इन्हें साफ शब्दों में कह दिया जाता कि इसमें सरकार का कोई योगदान नहीं है.