हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलर पैनल से रोशन होंगे प्रदेश के 7 पुलिस थाने, सात से आठ घंटे मिलेगा बिजली बैकअप

हिमाचल प्रदेश में बिजली के संकट को देखते हुए प्रदेश पुलिस के सात पुलिस थानों में सोलर सिस्टम लगाए जाएगें. सोलर सिस्टम के साथ हर थाने में दो-दो 200 एमएच क्षमता वाली सोलर बैटरियां लगेंगी.

police stations of himachal
हिमाचल के 7 पुलिस थानों में लगेगें सोलर पैनल.

By

Published : Jan 11, 2020, 6:59 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में बिजली के संकट को देखते हुए अधिकतर सरकारी कार्यलयों में सोलर सिस्टम लागए जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश पुलिस के सात पुलिस थाने भी सोलर सिस्टम से रोशन होंगे. इस दौरान हर थाने पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे.

इन थानों में जिला कांगड़ा का पुलिस थाना डमटाल, कुल्लू का सैंज व पतलीकूहल, मंडी का हटली, शिमला का देहा, सिरमौर का पुरुवाला और जिला सोलन का कुनिहार थाना शामिल हैं. इन सोलर सिस्टम के साथ हर थाने में दो-दो 200 एमएच क्षमता वाली सोलर बैटरियां लगेंगी. इन बैटरियों से सात से आठ घंटे तक का बिजली बैकअप मिलेगा. इससे हर थाने में कम से कम चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर और चार एलईडी बल्ब जल सकेंगे.

वहीं, अशोक तिवारी, एडीजीपी सीआईडी ने बताया कि प्रदेश के सात पुलिस थानों पर सोलर पैनल लगेंगे और हर थाने पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details