हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में बनाए जाएंगे 28 नए बस शेल्टर, 23 शेल्टरों का होगा सुधारीकरण: विशाल नेहरिया

धर्मशाला शहर में स्मार्ट सिटी के तहत आए दिन विकास के कार्य किए जा रहे हैं. विधायक विशाला नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत बड़े पैमाने पर विकास कार्य कार्यान्वित किये जा रहे हैं. इसके तहत शहर में 28 बस शेल्टर बनाये जा रहे हैं जबकि 23 बस शेल्टरों का सुधारीकरण किया जा रहा है.

mla vishal Vishal Nehria
धर्मशाला में बनाए जाएंगे 28 नए बस शेल्टर

By

Published : Nov 4, 2020, 8:13 AM IST

धर्मशाला:स्मार्ट सिटी के तहत धर्मशाला में विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं. विधायक विशाला नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत बड़े पैमाने पर विकास कार्य कार्यान्वित किये जा रहे हैं. इसके तहत शहर में 28 बस शेल्टर बनाये जा रहे हैं जबकि 23 बस शेल्टरों का सुधारीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में 26 बस ले वेज भी बनाए जा रहे हैं।

विशाला नेहरिया ने कहा कि गांधी पार्क, जोनल अस्पताल, कचैहरी अड्डा और शिक्षा बोर्ड में नये बस शेल्टर बनाये जा रहे हैं जबकि एमसी कार्यालय, डाकघर और शहीद स्मारक के बस शेल्टरों का सुधारीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा दाड़नू, कजलोट, भागसू होटल के समीप भी नये बस शेल्टर बनाये जा रहे हैं और कोतवाली बाजार टैक्सी स्टैंड और मैक्लोडगंज बस शेल्टरों का सुधारीकरण किया जा रहा है.

उन्होंने ने बताया कि मैक्लोडगंज, भागसू होटल, पिंगल नाला, चरान खड्ड, प्रयास भवन, बिजली दफ्तर, वन विभाग, बाई पास चौक, अन्तरराष्ट्रीय स्कूल, पौंग व्यू होटल और स्मार्ट सिटी कार्यालय के बस शेल्टरों का सुधारीकरण किया जा रहा है जबकि भागसूनाग, पिंगल नाला, चरान खड्ड पुल, प्रयास भवन, बस स्टैंड, वन विभाग के समीप नये बस शेल्टर लगाये जा रहे हैं.

नेहरिया ने बताया कि मैक्लोडगंज बस स्टैंड, चर्च, सुधेड़ चौक पुल के समीप नये बस शेल्टर बनाये जा रहे हैं जबकि कैंट बाजार, आईटीआई के बस शेल्टरों का सुधारीकरण किया जा रहा है. उन्होंने इसके साथ ही काला पुल, टीहरा लाइन सेकेंड मोड़, मेला मैदान दाड़ी, सेक्रेड हॉट स्कूल, फतेहपुर सुक्कड़ चौक, सिद्धपुर सरकारी स्कूल के नजदीक और योल बाजार के बस शेल्टरों को सुधारीकरण किया जा रहा है जबकि काला पुल, टीहरा लाइन, केन्द्रीय विद्यालय कैंट, दाड़ी बाई पास सड़क, दाड़ी बाजार, शिला चौक, सुक्कड़ पुल, सिद्धबाड़ी बाजार, योल चुंगी, योल बाजार, लोअर सकोह में नये बस शेल्टर बनाये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:काजा में होने वाले जनमंच को लेकर बैठक, सभी विभागों को दिए गए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details