हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: कांगड़ा जिला में सोमवार को 141 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

कांगड़ा जिला में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक चहल-पहल तेज हो गई है. इस कड़ी में सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए जिला के विभिन्न निकायों में 141 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

कांगड़ा जिला में सोमवार को 141 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन
कांगड़ा जिला में सोमवार को 141 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

By

Published : Dec 28, 2020, 8:12 PM IST

धर्मशाला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव-2020 के लिए नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को कांगड़ा जिला के विभिन्न नगर निकायों में कुल 141 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में दूसरे दिन 24 नामांकन दाखिल

उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के तीसरे व अंतिम दिन 24 उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि सोमवार को वार्ड नम्बर-1 कस्बा बैजनाथ से बंदना कुमारी, सविता पराशर, सकिन्दरा देवी, वार्ड नम्बर-02 बैजनाथ से शम्मी कुमारी, बिंदिया कुमारी, वार्ड नम्बर-3 बैजनाथ-2 से सुमित, प्रेम पाल रैना, वार्ड नम्बर-04 घिरथोली से वर्षा देवी, सरोज कुमारी, संगीता शर्मा, वार्ड नम्बर-5 पंतेहड़ से विनोद कुमार, तरसेम कुमार, विजय कुमार, प्रेम चन्द, रजनीशा, वार्ड नम्बर-6 उस्तेहड से धूमा देवी, श्रेष्टा देवी, वार्ड नम्बर-8 कस्बा पपरोला-2 से अनुराधा, बार्ड नंबर 09 कोठी से राजीव कुमार, रमेश चंद और वार्ड-11 पपरोला खास से कविता देवी, सरस्वती चंद्रा, विमला देवी, मंजू बाला ने नामांकन दर्ज करवाया है.

एमसी कांगड़ा निकाय चुनावों के लिए 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

उन्होंने बताया कि सोमवार को एमसी कांगड़ा के चुनाव के लिये 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. वार्ड नम्बर-1 से प्रवीन कुमार और दिलिप कुमार, वार्ड नम्बर-2 से अमित कुमार, शिवानी और राजीव, वार्ड नम्बर-5 से संदीप कुमार और मोहित, वार्ड नम्बर-6 से शबनम, वार्ड नम्बर-7 से नरेन्द्र चौहान, वार्ड नम्बर-8 से अशोक कुमार और मुनीष चौधरी, वार्ड नम्बर-9 से रेणू ने नामांकन पत्र भरा.

नगर परिषद देहरा में 3 एवं ज्वालामुखी में 20 नामांकन दाखिल

उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद देहरा में नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के तीसरे दिन 3 उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद देहरा के वार्ड नम्बर-5 से विजय लक्ष्मी, वार्ड नम्बर-7 से मलकियत सिंह, वार्ड नम्बर-1 से सुरेश चंद ने नामांकन दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड नम्बर-1 से सुनिता देवी और कंचन, वार्ड नम्बर-2 से नितिन शर्मा और धर्मेन्द्र कुमार, वार्ड नम्बर-3 से नीरज शर्मा, कुमारी आशु, सुमेश कुमार, प्रवीण कुमार, विमल कुमार, अनीश और रमन कुमार, वार्ड नम्बर-4 से रमेश चंद, देस राज और अनीश, वार्ड नम्बर-5 से संदीपिका, बबली शर्मा, मनीषा और अनिल प्रभा, वार्ड नम्बर-6 से रिपाली और वार्ड नम्बर-7 से आशुतोष ने नामांकन दर्ज करवाया है.

नगर पंचायत शाहपुर के लिये भरे गये 30 नामांकन

राकेश प्रजापति ने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर के लिये आज 30 नामांकन भरे गये. इनमें वार्ड नम्बर-1 से परमिन्द्र कौर और चरणजीत कौर, सीमा देवी और सारिका घई, वार्ड नम्बर-2 से उष्मा देवी और अनुपम कुमारी, वार्ड नम्बर-3 से रमन कुमार, मनोज कुमार, रणजीत, वार्ड नम्बर-4 से अमर सिंह, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार और जय चंद वार्ड नम्बर-5 से अमिता, आरती देवी, नीरज कुमार, निशा देवी, कल्पना देवी, रेशमा, नीलम पठानिया, वार्ड नम्बर-6 से अरूणा रानी, अर्चना नाग, अनिता, किरण, रीमा, वार्ड नम्बर-7 से अशवनी कुमार, रोशन लाल, राजेश कुमार, विजय सिंह और मनोज कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिले किया.

नगर परिषद नगरोटा बगवां के लिये 15 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र

उन्होंने बताया कि नगर परिषद नगरोटा बगवां के लिये सोमवार को 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे. वार्ड नम्बर-1 से सपना देवी, वार्ड नम्बर-3 से गुरदेव सिंह कौंडल, मनोज कुमार, सुषमा बेहल, सुमेश कुमार, नरेश बिरमानी, वार्ड नम्बर-4 से सुशान्त चौधरी, विजय सिंह चौहान, राजेश कुमार, वार्ड नम्बर-5 से मंजीत कुमार और राम स्वरूप भारद्वाज, वार्ड नम्बर-6 से कान्ता देवी, हरीश कुमार, नवयोग भारद्वाज, वार्ड नम्बर-7 से रजनी बस्सी ने अपने नामांकन पत्र दाखिले किये.

नगर पंचायत जवाली के लिये 16 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत जवाली के चुनाव के लिये 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे. उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-1 से मनदीप कुमारी, वार्ड नम्बर-4 से मंजीत सिंह, विजय सिंह और अमन कुमार, वार्ड नम्बर-5 से अमीश महाजन और रमन कपिला, वार्ड नम्बर-6 से अनिता, विमला देवी, रिचा पाल, अलका देवी और कृष्णा कुमारी, वार्ड नम्बर-8 से राजिन्द्र कुमार, शेर सिंह और नीलमा देवी, वार्ड नम्बर-9 से पुष्पा देवी और रेणू बाला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

नूरपुर नगर परिषद के लिये 21 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन पत्र

उपायुक्त ने बताया कि नूरपुर नगर परिषद के लिये सोमवार को 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिले किये. वार्ड नंबर-1 से मुल्ख राज, करनैल सिंह, जगदीश कुमार और मनोहर लाल, वार्ड नंबर-2 से बीना महाजन और रजनी महाजन, वार्ड नंबर-3 से प्रवेश, विनोद और कुलभूषण, वार्ड नंबर-4 से गौरव महाजन, वार्ड नंबर-5 से नीलम कुमारी और प्रोमिला कुमारी, वार्ड नंबर-6 से रंजना कुमारी और सोनिया, वार्ड नंबर-7 से किरपाल सिंह, संजय कुमार और विजय कुमार, वार्ड नंबर-8 से चिराग गुप्ता, चंद्रेशवर गुप्ता, वार्ड नंबर-9 से कृष्णा महाजन और शिवानी शर्मा ने एमसी नूरपुर के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें:शिमला में बर्फबारी के चलते करीब 150 रूट प्रभावित, अलग-अलग जगहों पर HRTC की 75 बसें फंसी रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details