धर्मशाला: इस वक्त पूरी दुनिया मे कोरोना महामारी फैली हुई है. वहीं, जिला कांगड़ा में भी प्रसाशन द्वारा इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. प्रदेश में सरकार ने इस महामारी से बचने के लिए कर्फ्यू लगाया हुआ है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकने की अनुमति नहीं है.
कर्फ्यू के दौरान अगर इस दौरान कोई शख्स नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. एसपी विमुक्त रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि मैक्लोडगंज में शुरू में ही एक व्यक्ति की मौत हुई थी जो बाद में कोरोना पॉजीटिव पाया गया था, तब से मैक्लोडगंज को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है.
लोगों को मैक्लोडगंज आने-जाने की मनाही है, आवश्यक वस्तुएं हों या दवाइयां मैक्लोडगंज में ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं. दूसरा गंगथ का एरिया में रपड़ और करियाल गांव हैं, जहां हाल ही में एक व्यक्ति तबलीगी जमात का आया था.