भोरंज/ हमीरपुर:कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देश व प्रदेश के स्कूल, कॉलेज व सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे है, जिस कारण युवा व बच्चे नई-नई कला कृतियां कर रहे हैं और सामाजिक काम करने के लिए आगे भी आ रहे हैं.
इसके तहत भोरंज केबधानी गांव के युवा गांव के हाल को बदलने के लिए कभी रास्तों, जल स्त्रोत की सफाई और गांव के सौन्दर्यकरण के कई अन्य काम कर रहे है. सभी युवा इकट्ठे होकर एक दिन एक काम करने का फैसला लेते हैं और शाम तक उस काम को पूरा करते हैं.
युवक मंडल बधानी के प्रधान राजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बेहतर सुविधाओं के लिए हमेशा सरकार पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है. कुछ काम गांव के सब लोग मिलजुल कर भी कर सकते हैं, लेकिन सरकारी पैसे और सब्सिडी के चक्कर में समाज लंगड़ा हो गया है.