हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में महिला ने निगला जहरीला पदार्था, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

By

Published : Dec 12, 2019, 9:35 AM IST

हमीरपुर में एक महिला की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानिए पूरी खबर.

Woman died after eating poisonous thing in Hamirpur
हमीरपुर में महिला ने निगला जहरीला पदार्था

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया था. जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया. महिला की गंभीर हालत के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार महिला की पहचान रीना देवी, निवासी भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने यहां जहरीला पदार्थ जानबूझकर निगला या फिर गलती से इसका सेवन किया था.

ये भी पढ़ें: शीत सत्र: प्रदेश के स्कूलों में छेड़खानी और भेदभाव करने पर सीधे बर्खास्त होंगे शिक्षक

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details