भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के पांच किलोमीटर की दूरी पर बधानी पंचायत के वार्ड नंबर-7 के गांव दलालड़ में एक साथ तीन कोरोना मामले आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
ऐहतियात को तौर पर गांव से गुजरने वाले बस्सी से अवाहदेवी सड़क मार्ग को भी गांव की सीमाओं तक बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी बगबाड़ा, सधरियाण, मनवी में कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.
डीसी हरिकेश मीणा के आदेशों के बाद बधानी पंचायत के वार्ड नं. 7 कंटेनमेंट जोन घोषित
बात दें कि इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बधानी पंचायत के वार्ड नंबर सात को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
लोगों की सुविधा के लिए दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाईयां, गैस व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर ही विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से की जाएगी. इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं.
ग्राम पंचायत बधानी के उपप्रधान विनोद कुमार ने दी जानकारी
ग्राम पंचायत बधानी के उपप्रधान विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम से ही दलालड़ गांव को सील कर दिया है. जिससे बधाणी से बस्सी सड़क मार्ग भी बंद कर दिया गया है. हालांकि बधानी से खड्ड बाजार सड़क मार्ग खुला है और दूसरी तरफ वाहन बैलग से जिजवीं तक आ सकते हैं.