हमीरपुर:कालाअंब पंचायत के गजोह गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय उपप्रधान संतोष राणा की अगुवाई में डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने गजोह गांव में शामलात भूमि को किसी भी व्यक्ति को अलॉट ना करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का तर्क है कि गांव में सरकारी भूमि पहले से ही बहुत कम है. यहां पर 5 मरले भूमि को अलॉट करने का निर्णय लिया गया है, अगर ऐसा होता है तो भविष्य में गांव में सरकारी भूमि नहीं बचेगी.
किसी को अलॉट न की जाए सरकारी जमीन
कालाअंब पंचायत के उपप्रधान संतोष राणा का कहना है कि गजोह गांव में सरकारी भूमि बेहद कम है और जो भूमि है उसे किसी परिवार को अलॉट किया जा रहा है. इससे गांव में सरकारी भूमि नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर से ग्रामीण मांग करने के लिए आए हैं ताकि यहां पर भविष्य में सरकारी भूमि पर महिला मंडल, खेल मैदान या फिर सामुदायिक भवन बनाया जा सके.