हमीरपुर:राजस्थान में कांग्रेस के दोनों ही इंजन सीज होने वाले हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट को उस पर ज्यादा बात करनी चाहिए. 4 साल तक कांग्रेस की आपसी खींचतान की वजह से राजस्थान का बेड़ा गर्क हो गया है. ये बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag thakur) ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर पलटवार करते हुए कही (Anurag thakur on Sachin pilot) है.
हमीरपुर दौरे के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता सचिन पायलट ने कहा था कि हिमाचल में परिवर्तन की हवा चल रही है और डबल इंजन का दावा करने वालों का एक इंजन यहां पर सीज होने वाला है. कांग्रेस नेता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में कोरोना काल के दौरान भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आए थे, लेकिन इन पर कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस के दोनों नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए लड़ते रहे. इन दोनों नेताओं ने राजस्थान का बेड़ा गर्क कर दिया है और अब हिमाचल को ज्ञान बांट रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट से उनका सीधा सवाल है कि यदि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ नहीं कर पाए तो उन्होंने खुद कुछ क्यों नहीं किया ? किसानों का कर्ज क्यों वह माफ नहीं कर पाए. किसी भी राज्य में वह इस काम को पूरा नहीं कर सके हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी न रोजगार दे पाए हैं और न ही अन्य वादे पूरे कर पाए हैं और अब मुंह लटका कर फिर 1500 रुपय देने के लिए फॉर्म भरने के लिए आ गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक पिछले वादे कांग्रेसियों ने पूरे नहीं किए हैं और नए कागज लेकर घूम रहे हैं.
वहीं, ओपीएस बहाल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेसी यह बताए कि 2004 में किसने पुरानी पेंशन योजना को वापस लिया था. क्या कांग्रेस के नेता यह जवाब दे सकते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की क्या मजबूरी थी, जिन्होंने पुरानी पेंशन योजना को हिमाचल में वापस लिया था. उन्होंने कहा कि 2004 से 2022 तक कांग्रेस की दो दफा प्रदेश में सरकार बनी तब क्यों पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया गया। तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस है चुनावों के वक्त बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन उसके बाद भ्रष्टाचार में डूबी नजर आती है. (Sachin Pilot on Himachal BJP) (Himachal election 2022).
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बीजेपी का डबल इंजन रहा फेल, अब कांग्रेस की सरकार बनाएगी जनता : सचिन पायलट