हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. यह पुलिसकर्मी नादौन थाने में मंगलवार रात को नशे की हालत में पाए गए थे. दरअसल एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान ये तीनों पुलिसवाले शराब के नशे में पाए गए. जिसके बाद एसपी ने तीनों को सस्पेंड कर विभागीय जांच बिठा दी है. सस्पेंड किए गए तीनों पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है.
एसपी पहुंची थाने तो टल्ली मिले पुलिसवाले:जानकारी के मुताबिक एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मंगलवार रात को नादौन थाने का औचक निरीक्षण किया. एसपी हमीरपुर की अचानक हुई छापेमारी से थाने के स्टाफ में खलबली मच गई. एसपी आकृति शर्मा मंगलवार रात करीब 11:30 बजे थाने में पहुंची तो थान प्रभारी समेत 3 कर्मचारी नशे में प्रतीत हुए. एसपी हमीरपुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन तीनों का मेडिकल करवाया, इसमें एसएचओ नादौन योगराज चंदेल, एचएसआई बेसरी लाल, हेड कांस्टेबल सतिन्द्र शामिल है.