हमीरपुर: मुख्यमंत्री बनने के 45 दिन के बाद 25 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू गृह जिला हमीरपुर पहुंचेंगे. 11 जनवरी को मुख्यमंत्री के पद पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ली थी. मुख्यमंत्री के पद ग्रहण करने के बाद उनके गृह जिला हमीरपुर के दौरे को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब 45 दिन बाद वह 25 जनवरी को हमीरपुर पहुंचेंगे. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि वह नादौन स्थित अपने घर पर जाएंगे या नहीं.
फिलहाल मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तौर पर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जबकि यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने गृह विधानसभा क्षेत्र का दौरा कुछ दिनों के बाद ही करेंगे. दरअसल हिमाचल प्रदेश का 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पााठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे. इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और अन्यटुकड़ियां मार्चपास्ट करेंगी. जिला प्रशासन ने इस राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी हैं. उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बुधवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.