हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM ऑफिस में घुसा आवारा सांड हुआ आक्रामक, नौनिहालों समेत सैकड़ों की जान पर बन आई

इससे पहले भी हमीरपुर जिला में लावारिस पशु लोगों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं. पिछले चार दिनों में लावारिस सांड़ों ने तीन लोगों को घायल किया है.

सांड को भगती दमकल की टीम

By

Published : Apr 23, 2019, 5:42 AM IST

हमीरपुर: एसडीएम कार्यालय सुजानपुर के परिसर में अचानक अफरा तफरी मच गई. एसडीएम ऑफिस में अचानक कहीं से आवारा सांड घुस आया और कर्मचारियों व लोगों पर हमला बोल दिया. बचाव के लिए दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा.

सांड को भगती दमकल की टीम

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पानी की बौछारों से सांड को काबू किया. जिसके बाद कार्यालय में आए लोगों और विभागीय कर्मियों ने राहत की सांस ली. ये घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के दौरान काम के लिए कार्यालय पहुंचे आम लोग और सरकारी कर्मचारी अपने कमरों में बंद हो गए. एसडीएम ऑफिस के साथ सटे एक स्कूल के बच्चों को भी कक्षाओं में बंद कर दिया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पहले सांड एसडीएम कार्यालय परिसर में घुसा तो लोगों ने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन देखते ही देखते सांड बेकाबू हो गया. जैसे ही सांड ने राह से गुजरते लोगों पर हमला करना शुरू किया, लोगों में अफरा तफरी मच गई. जब सांड काबू से बाहर हो गया और आक्रामक होने लगा तो लोगों ने यहां-वहां भागते हुए अपनी जान बचाई.

पानी की बौछारों से सांड को भगती दमकल की टीम

दहशत के माहौल में स्कूल का मुख्य गेट बंद किए
एसडीएम कार्यालय के साथ ही राजकीय प्राथमिक बाल पाठशाला भी सटी है. घटना के दौरान स्कूल में सैकड़ों बच्चे मौजूद थे. बेकाबू सांड के आक्रामक होने पर स्कूल में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया. स्कूल प्रबंधन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य गेट को बंद कर दिया और बच्चों को कक्षाओं से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई.

आधे घंटे तक पानी की बौछारें कर सांड पर पाया काबू
कार्यालय में माहौल बिगड़ता देख उपमंडल अधिकारी कार्यालय रीडर अर्जुन कुमार ने दमकल विभाग व पशुपालन विभाग को दूरभाष पर सूचना दी. सूचना मिलते ही विभागीय टीम दमकल विभाग की गाड़ी के साथ कार्यालय में पहुंचे और दमकल विभाग की टीम ने पानी की बौछारें सांड के ऊपर फेंकी. करीब आधे घंटे की कार्रवाई के बाद सांड को पकड़ा गया.

सांड को भगती दमकल की टीम

गौर हो कि इससे पहले भी जिला में लावारिस पशु लोगों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं. बीते दिनों नादौन कस्बे में एक अधेड़ व्यक्ति लावारिस सांड़ के हमले से घायल हो गया था. वहीं, बीते रविवार सुबह गगाल सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति पर पीछे से अचानक एक लावारिस सांड़ ने सींग मार कर जमीन पर पटक दिया. व्यक्ति के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सांड़ को मौके से भगाया. इसके बाद लोग घायल को नादौन अस्पताल ले गए. सांड के हमले में घायल व्यक्ति के पेट और टांग पर गंभीर चोटें आई हैं. पिछले चार दिनों में लावारिस सांड़ों ने तीन लोगों को घायल किया है. नादौन में लावारिस पशुओं का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details