भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन भरेड़ी की बैठक प्रधान एसएन शोरी की अध्यक्षता में की गई. जिसमें मुख्या तौर पर जाहू में हवाई अड्डा बनाने की मांग की गई. सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन भरेड़ी का कहना है कि प्रदेश में हवाई अड्डे के लिए जाहू से उपयुक्त कोई भी स्थान नहीं हो सकता है.
यह स्थान तीन जिलों मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर की सीमाओं पर सटा हुआ है. जाहू में हवाई अड्डा निर्माण के लिए बहुत कम राशि व्यय होगी व एक भी पेड़ नहीं काटना पड़ेगा. सीर खड्ड का तटीकरण होने से जमीन की उपयोगिता व उप्लब्द्धता भी बढ़ जाएगी और सरकारी के खजाने पर भी कम बोझ पड़ेगा.
जाहू एक ऐसा स्थान है जिस को प्रकृति ने अपनी सुंदरता का असीम भंडार दिया है और यही कारण था की स्वर्गीय रणजीत सिंह संसद ने दशकों पहले इसे हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनाने की कवायद शरू की थी. यहां हवाई अड्डा बनने से क्षेत्र में पर्यटन की अपार सभवनाएं बढ़ेंगी. जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.